Jamshedpur (Ashok Kumar) : साकची काशीडीह स्थित एसएसजी हिन्दी मीडियम स्कूल की एक छात्रा को पढ़ाने के एवज में मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही साकची पुलिस हरकत में आ गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश बना रही, लेकिन पुलिस को अबतक कुछ भी हाथ नहीं आया है. हालाकि पुलिस ने स्कूल के सभी शिक्षकों को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ भी कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टेल्को में अधिवक्ता से मोबाइल की छिनतई
ड्राइंग क्लास टीचर एसके दत्ता पर लगा है आरोप
पूरे मामले में कहा गया है कि ड्राइंग का क्लास करने छात्रा प्रत्येक रविवार को एसएसजी अंग्रेजी स्कूल के टीचर एसके दत्ता के पास जाती थी. 6 नवंबर को टीचर ने अश्लील वीडियो दिखाकर अश्लील हरकत की. छात्रा जब टीचर की हरकतों से आजीज हो गयी, तब उसने परिवार के लोगों से घटना के बारे में बताया और कहा कि अब वह ड्राइंग क्लास करने नहीं जायेगी. उसने बताया कि पहले भी कई बार टीचर इस तरह की हरकत कर चुका है.
स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत करने पर छात्रा को धमकाया
छात्रा के माता-पिता जब घटना को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल से मिले तब उन्होंने सहयोग करने के बजाये छात्रा और माता-पिता को ही धमकाया. कहा भविष्य बर्बाद हो जायेगा. इधर साकची थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर स्कूल के प्रिंसिपल भावना का पक्ष लेने के लिये संपर्क किया गया था, लेकिन स्कूल में वह नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : उलीडीह में खुला था कमरे का दरवाजा, चोर ले गए लैपटॉप

