- फर्जी ग्रामसभा का आरोप लगा उपायुक्त से की शिकायत
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड की सीमा पर स्थित राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत चालियामा टोला के उठूरडीह में पत्थर खनन का पट्टा दिए जाने का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है. पंचायत की मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पत्थर खनन स्थल के समीप मैदान में सभा की तथा इसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि उठुरडीह में 6.68 एकड़ जमीन पर पत्थर खनन का पट्टा ग्राम प्रधान एवं पीयुष मंडल की मिलीभगत से किया गया है. खनन पट्टा के लिए ग्रामसभा की जानकारी सभी को नहीं देकर कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाकर ग्राम सभा की गई. यहां तक की ग्रामसभा में नाबालिग बच्चों से हस्ताक्षर कराया गया. वहीं कुछ ग्रामीणों को पैसे का प्रलोभन देकर ग्रामसभा की कार्रवाई में हस्ताक्षर कराया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोल्हान आयुक्त ने किया पोटका अंचल का निरीक्षण
ग्रामीणों ने कहा कि लीज स्थल के समीप नव प्राथमिक विद्यालय उठुरडीह है. 300 मीटर की परिधि में उपयोगी तालाब, श्मशान भूमि व कृषि भूमि है. प्रस्तावित लीज स्थल के चारों ओर बुटीगोड़ा, नागा, तुमुंग, चालियामाव उठुरडीह गांव घिरा हुआ है. भूमिगत पत्थर खनन में ब्लास्टिंग होने से ग्रामीणों के घरों को क्षति पहुंचेगी. धूलकणों से वातावरण प्रदूषित होगा. अतः हम सभी ग्रामीण किसी भी हालत में यहां पत्थर खनन पट्टा स्वीकृत नहीं होने देंगे. इस संबंध में उपायुक्त सरायकेला-खरसावां को लिखित आवेदन देकर खनन पट्टा स्वीकृत नहीं करने की मांग की गई. प्रदर्शन में मुखिया सुनीति मुर्मू, पार्षद आमोदिनी महतो के प्रतिनिधि शशि महतो, वार्ड सदस्य तरुण रजक, जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी, सोमेन मंडल, सूजय प्रमाणिक, सुनील महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Reply