- जनजीवन प्रभावित, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर और आसपास के इलाके में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते स्वर्णरेखा एवं खरकई नदियां उफान पर हैं. खऱकई नदी जहां खतरे के निशान से ऊपर पर बह रही है. वहीं स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. जिसके कारण तटीय क्षेत्र के समीपवर्ती मुहल्लों में पानी घुस गया है. खरकई नदी का पानी बागबेड़ा के नया बस्ती में कई घरों में घुस गया है. जिसके कारण वहां का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : देवलटांड में दशलक्षण धर्म पर्व के समापन के बाद निकलेगी शोभायात्रा
कई घरों में घुसा नाला का पानी
इसी तरह जुगसलाई इस्लामनगर होकर खरकई में गिरने वाला नाला जाम रहने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है. दूसरी ओर लगातार हो रही वर्षा के कारण साकची कालीमाटी रोड, भुइयांडीह, कल्याणनगर, हावड़ा ब्रिज, बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट, सोनारी आदर्शनगर, जुगसलाई फाटक, पिगमेंट गेट, मकदमपुर रेलवे फाटक, मानगो वारीस कॉलोनी, मानगो जवाहरनगर सहित अन्य इलाकों में जलभराव देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा के निधन से बहरागोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर
जिला प्रशासन ने डूब क्षेत्र के लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की
जिला प्रशासन की ओर से दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नागरिकों से अपील कि कि वे नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह के जानमाल का नुकसान हो. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें. वहीं उन्होंने जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग को तटीय क्षेत्रों में माइकिंग करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : वंदे भारत ट्रेन में टैगोर एकेडमी के बच्चों ने कृषि मंत्री को सुनाई कविता
जगह-जगह हुआ जलजमाव
बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो गया. टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज पर जल जमाव के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हुई. यही स्थिति मानगो पुल पर भी देखने को मिली. वहीं बाजार में विभिन्न सड़कों और गलियों में काफी पानी जमा हो गया है. कुछ क्षेत्रो में वर्षा के कारण दुकानें भी नहीं खुली हैं. वहीं सड़क पर किनारे पड़ा कचरा बहकर सड़क पर आ गया. कई जगह सड़कों पर पानी भर जाने से वहां के गड्ढे होने का राहगीरों को अंदाजा नहीं था जिसके कारण कई लोगों पर गाड़ियों के छींटे से परेशानी हुई. वहीं कही-कहीं दो पहिया वाहन चालक भी गिरते-गिरते बचे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा से 48 घंटे से घरों में कैद हैं लोग
मंत्री ने दिया राहत व बचाव कार्य का निर्देश
स्वर्णरेखा व खरकई नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद तटीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त अनन्य मित्तल को राहत व बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया. सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर मंत्री कहा कि लगातार तीन दिन से हो रही वर्षा के कारण स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा हैं और खतरे के निशान के करीब हैं. नदी तट पर रहने वाले लोगों से उन्होंने सतर्क रहने का अनुरोध किया. वहीं उपायुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि मामले में सतर्कता बरतते हुए पीड़ितों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का उपाय करें. मंत्री ने पीड़ित व्यक्ति को रहने खाने एवं दवाइयां प्रदान करने के लिए कहा. दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अपने समर्थकों से भी क्षेत्र में भ्रमण कर पीड़ित परिवार का सहयोग करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा में भींग कर पंडाल निर्माण में लगे हैं मजदूर
कालिकापुर के कई घरों में घुसा पानी
पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव के नामो पाड़ा के कई घरों में जल भराव हो गया. जिसके कारण वहां रह रहे लोगों को मुश्किलों कासामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी बसुमती भकत ने बताया कि उनका टोला सड़क के नीचे हैं. जिसके कारण वर्षा का पानी बहकर घरों में घुस गया है. कम से कम आठ घर जलमग्न हो गए हैं. जिससे घर में रखा खाने-पीने का सामान भींग गया है. पोटका के पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने बताया कि नामो टोला में रहने वाले अधिकांश लोग काफी गरीब हैं. खासकर अशोक मुर्मू, मुकुल भकत, सनातन भकत, सुजय भकत, बूंदी कालिंदी का मिट्टी का घर है. जलभराव होने से मिट्टी का घर गिरने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों से पीड़ित परिवार की मदद की अपील की. साथ ही इसकी जानकारी एसडीओ पारूल सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. बीडीओ ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : 72 घंटे से कांड्रा के ग्रामीण इलाकों में नहीं है बिजली
Leave a Reply