- ओडिशा डैम का फाटक खुलवाने के लिए विभाग ने डीसी को लिखा पत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : खरकई नदी का पानी सप्लाई लेवल से काफी नीचे चला गया है. इसके कारण जुगसलाई नगर पर्षद क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. नदी का जलस्तर बढ़ाने के लिए ओडिशा डैम से पानी छोड़ा जाना जरूरी है. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से उपायुक्त से पत्राचार किया गया है. वहीं नागरिक संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार एवं मैकेनिकल विभाग के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद से मिला. दोनों अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने गंदे पानी की सप्लाई किए जाने पर नाराजगी जतायी. कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि गंदे पानी को फिल्टर कर भेजा रहा है तथा ब्लीचिंग पाउडर पहले की अपेक्षा डबल कर दिया गया है. इसके अलावा खरकई नदी में सामान्य पानी लाने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल से अनुरोध किया गया है कि ओडिशा डैम का एक फाटक खोल दिया जाए, ताकि खरकाई नदी का पानी सामान्य तौर पर हो जाए. उन्होंने सफीगंज मोहल्ला में उत्पन्न पानी संकट को दूर करने के लिए आरपी पटेल पानी टंकी से लेकर सफीगंज मोहल्ला तक 4 इंच का पाइप बिछाने के लिए प्राक्कलन बनाया गया है और बाकी सरकारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : योद्धा स्पोर्टिंग क्लब के शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह
इंटकवेल व ट्रीटमेंट प्लांट में लगेगा 60 एचपी के मोटर
दूसरी तरफ मैकेनिकल विभाग के एसडीओ जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि बागबेड़ा नदी के किनारे इंटकवेल में 40 एचपी के पुराने मोटर के स्थान पर 60 एचपी की नई मोटर लगाया जाएगा. इसके लिए वर्क ऑर्डर निकाल दिया गया है. इसके अलावा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 60 एचपी का दो नया मोटर एवं 40 एचपी की दो नया मोटर लगाने के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. जल्द ही इन पुराने मोटरों को बदल दिया जाएगा. इसके अलावा जल्द ही जुगसलाई की पांच पानी टंकियों में पानी फ्लोर मीटर लगाए जाएंगे. इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. जुगसलाई नगर परिषद द्वारा आवंटन भी भेज दिया गया है. इस कार्य से जुगसलाई की पानी समस्या दूर हो जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा रवि शंकर तिवारी, रविकांत पांडे, बंटी सिंह, मुन्ना सिंह, गौतम पांडे, संजय सिंह, नितेश सिंह, टिल्लू शर्मा, छोटू सिंह आदि शामिल थे.
Leave a Reply