Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर स्थित पलासबनी में शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ब्कालू रंग की कार की चपेट में आने से वृद्धा दुलारी मुर्मू (85) की मौत हो गयी है. घटना के बाद वहां के लोग जबतक महिला को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में लेकर पहुंचते उसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. सूचना पर मौके पर एमजीएम थाने की पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ली. उसके बाद शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : करनडीह सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की टीएमएच में मौत
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
घटना के बारे में महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि सोनारी एनएच 33 सड़क को पार कर रही थी. इस बीच ही तेज रफ्तार में एक कार आयी और उसे रौंद दिया. घटना के समय उसकी सांस चल रही थी, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही उसने दम तोड़ दिया.
अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी
दुलारी मुर्मू के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर गयी हुई थी. वहां से वह दोपहर के समय पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थी. इस बीच वह जैसे ही एनएच 33 सड़क पर पहुंची कि कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल में पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: टेल्को में मारपीट कर रुपये छिनतई, मामला दर्ज