Jamshedpur (Ratan Singh) : राउरकेला की रहने वाली बबीता अंजली कौर ने एमजीएम अस्पताल के होमगार्ड जवानों पर मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता दो दिनों से उपायुक्त और एसएसपी कार्यालय के पास अपनी 10 वर्षीय बच्ची के साथ न्याय की आस में बैठी हुई है. बबीता अंजली कौर के अनुसार उसे किडनी में स्टोन की शिकायत है. उसकी 10 वर्षीय बच्ची रानी कौर भी किडनी की समस्या से पीड़ित है. राउरकेला से रामगढ़ ट्रेन से जाने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उसे 14 दिसंबर को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया था. यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी बेटी की भी तबियत बिगड़ गई. अस्पताल में उसे बताया गया कि कुछ टेस्ट करवाने होंगे. जिसे करवाने में बबीता असमर्थ थी. बाद में उसे एमजीएम से रिम्स रेफर करने की बात कहते हुए अस्पातल से बाहर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एनएच 33 के साई आश्रय मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मां बेटी दिन भर रही परेशानी
बबीता कौर ने आरोप लगाया कि इलाज के क्रम में उसे कुछ नर्स और होमगार्ड जवानों द्वारा परेशान किया गया. अब महिला अपना और अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए भटक रही है. पीड़िता ने उपायुक्त और एसएसपी को भी पूरे मामले से अवगत कराया है. इधर, सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे उपायुक्त से पीड़िता ने गुहार लगाईं जिसके बाद डीसी ने एमजीएम अधीक्षक से बात कर इलाज शुरू करने का निर्देश दिया.
[wpse_comments_template]