Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत शैक्षणिक संस्थानों के बीच छात्र–छात्राओं के परस्पर आदान प्रदान की योजना है. इसका उद्देश्य एक दूसरे की क्षेत्रीय विशेषताओं, रहन सहन, रीति रिवाज, कला और संस्कृति को नजदीक से अनुभव करने और राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करना है. इसके तहत जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट एक्सचेंज के लिए झारखंड का पहला नोडल संस्थान चुना गया है. वीमेंस यूनिवर्सिटी और गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज को स्टूडेंट एक्सचेंज के लिए जोड़ा गया है. गोवा इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) से पच्चीस और विभिन्न विद्यालयों से पच्चीस छात्र–छात्राएं चार फैकल्टीज़ के साथ पांच दिसंबर से नौ दिसंबर तक यहां रहेंगे. कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा को इस आयोजन के लिए गठित समिति का चेयरपर्सन बनाया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एनटीटीएफ ने मनाया स्थापना दिवस, विद्यार्थियों ने लगाई मॉडल की प्रदर्शनी
नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी एमबीए विभाग की शिक्षिका डॉ. श्वेता प्रसाद को दी गई है. कुलपति ने बताया कि टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी का सहयोग लगातार मिल रहा है. इस समिति के दो अन्य सदस्य हसन इमाम मल्लिक,स्पोर्ट्स ऑफिसर, टाटा स्टील एवं अमिताभ घोष,फाउंडर, कला मंदिर भी पूरे आयोजन में अग्रणी भूमिका में हैं. इसके अंतर्गत गोवा के छात्र–छात्राओं के लिए जमशेदपुर में पांच दिनों का अलग अलग भ्रमण और सांस्कृतिक अनुभवों के कार्यक्रम तय किया गया है.




