Jamshedpur (Ashok kumar) : जुगसलाई थाना क्षेत्र के महाकालेश्वर शिवघाट से पुलिस ने एक युवक (32) का शव बरामद किया है. स्थानीय लोग जब शौच के लिये घाट की तरफ गये थे तब दी लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी थी. इसके बाद इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: मॉर्निंग वॉक करने निकली महिला से चेन छिनतई
शव की नहीं हुई है पहचान

महाकालेश्वर घाट से बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद स्थानीय लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया था, लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. पुलिस का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गये हैं. इधर जुगसलाई थाना प्रभारी तरूण कुमार का कहना है कि जबतक शव की पहचान नहीं होती है तबतक मामले का खुलासा कर पाना आसान नहीं है.
इसे भी पढ़ें : महाकालेश्वर मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दान पेटी में रखे पैसे और नाग देवता की प्रतिमा चुराई