
Jamtara : सीआईएसएफ व सालानपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार 24 मार्च को मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी के समीप डॉल्फिन सॉफ्ट कोक डिपो में छापेमारी कर लगभग 250 टन अवैध कोयला जब्त किया. पुलिस ने मौके से बाइक, वजन कांटा, टीपर सहित अन्य सामान जब्त किया गया. सीआईएसएफ के एस्टिटेंट कमाडेंट आदित्य कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सालानपुर कोलियरी से अवैध रूप से साइकिल व बाइक के जरिए कोयले की ढुलाई की जाती थी. इस डिपो से अवैध कोयला ट्रकों से बिहार भेजने की सूचना मिल रही थी. मिहिजाम थाने में मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. डिपो संचालन में बंगाल व स्थानीय कोयला माफियाओं का नाम आ रहा है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : कोलकाता क्राइम ब्रांच ने चार साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार
Subscribe
Login
0 Comments