Jamtara : जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा में नारायणपुर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का मामला उठाया. कहा कि नारायणपुर और करमाटांड़ घनी आबादी वाले प्रखंड हैं. यहां ज्यादातर आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं. गरीबी व कॉलेज के अभाव में यहां के ज्यादातर बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने सरकार से नारायणपुर में डिग्री कॉलेज जल्द खोलने की मांग की. उन्होंने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान वह शोरगुल मचा रहे थे. उन्हें सदन की गरिमा और जन मुद्दों का ख्याल रखने की नसीहत दी. आरोप लगाया कि भाजपा को जनहित के विषयों से कोई सरोकार नहीं है. सत्ता पक्ष के विधायक जनता से जुड़े मुद्दों व सवालों को तैयार कर सदन में उठाते हैं. ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो. लेकिन भाजपा विधायक बेवजह हो हंगामा कर सदन को बाधित करने की कोशिश करते हैं. ये लोग जनता को दिग्भ्रमित कर चुनाव जीत जाते हैं. लेकिन जनता से किए वादे को पूरा करने पर तनिक भी ध्यान नहीं रखते.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त
Leave a Reply