Advertisement

जामताड़ा: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया मिहिजाम थाने का घेराव, हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

Jamtara: मामला युवा कांग्रेस के जिला सचिव राहुल राम हत्याकांड से जुड़ा है. हत्या के दूसरे दिन युवा कांग्रेस ने बंगाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्से का इजहार किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद क्षत्रिय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मिहिजाम थाना का घेराव कर पुलिस विरोधी नारे लगाये. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पांच दिनों की मोहलत दी है. पांच दिनों के अंदर हत्यारा गिरफ्तार नही किया जाता है, तो चित्तरंजन से जामताड़ा की ओर आने वाली सड़क पर एक नंबर गेट को जाम किया जाएगा. राहुल राम हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए चित्तरंजन अन्तर्गत फतेहपुर थाना की पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के चार युवकों से पूछताछ किया. बाद में चारों युवकों को छोड़ दिया. उधर पुलिस मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा के रहने वाले एक युवक की तलाश कर रही है, जिसने राहुल को घर से बुलाया था. फिलहाल वह युवक फरार है. राहुल के परिजनों ने आशंका जाहिर करते हुए आधा दर्जन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

सुलझेगी हत्या की गुत्थी

फतेहपुर थाना की पुलिस का दावा है कि पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. युवक की सिर में गोली लगी है‌, लेकिन कारतूस निकाला नही जा सका है. पुलिस हत्याकांड की हरेक बिंदू पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड पर से पर्दा हटेगा. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-irb-jawan-dies-in-road-accident-on-govindpur-sahebganj-state-highway/18539/">जामताड़ा:

गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत