- जामताड़ा एक प्रमुख स्टेशन है परन्तु किसी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- झारखंड के जामताड़ा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस (15027/28), वनांचल एक्सप्रेस (13403/04), पूर्वा एक्सप्रेस (12303/04), विभूति एक्सप्रेस (12333/34), गंगासागर एक्सप्रेस (13185/86), पटना-पूरी एक्सप्रेस (18450/51), टाटा-छपरा (18181/82) आदि ट्रैनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए.
- जामताड़ा जिले के मिहिजाम में ही कानगोई रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज के अभाव में प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां और सैकड़ो लोगों का जाम लगा रहता है. मिहिजाम के चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के पास पूर्वी छोर पर फुटब्रिज की निर्माण अति आवश्यक है.
- जामताड़ा स्टेशन के समीप स्थित कल्पखरा तालाब का सौंदर्यीकारण किया जाए. जामताड़ा हटिया परिसर से पालबागन की ओर ऊपरी पैदल पुल का निर्माण किया जाए.
पर दिये गये बयान को लेकर राहुल गांधी ने राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग की डाउनलोड करें "लगातार" एप, एक क्लिक पर पाएं ताजातरीन खबरें- https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news">https://play.google.com/store/apps/details?id=in.lagatar.com.news

Leave a Comment