Jamtara: नाला थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला उत्खनन व परिवहन के कारोबार की रोकथाम को लेकर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी ने जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट के बाद यह चर्चा होने लगी है कि इससे पूर्व भी झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नाला थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कोयला कारोबार पर कार्रवाई करने को लेकर संज्ञान लिया था. इसके बाद ट्वीट के जरीए ही संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. लेकिन डीआईजी के स्तर से अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध जांच नही हो सकी है. जांच के नाम पर केवल एक दूसरे को ट्वीट किया जा रहा है. जबकि अवैध कोयला कारोबार के नेक्सस में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगता रहा है. बावजूद इसके अब तक पुलिस की ओर से अवैध कोयला कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होना. कई सवालों को जन्म देता है. नाला थाना क्षेत्र के खड़ीमाटी, पत्थरघट्टा, बड़कुडी, चिचुड़बिल, महेशमुंडा व सुल्तानपुर में अवैध कोयला का कारोबार संचालित है. इस अवैध कोयला कारोबार के संचालन में पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारियों का नाम सामने आ रहा है. इस कारोबार में अल्हा राखा और मंटू शर्मा का नाम सामने आ रहा है. जहां कांग्रेस के नेता संतोष कुमार ने झारखंड पुलिस मुख्यालय को ट्वीट कर लिखा है कि नाला में संचालित अवैध कोयला कारोबार से पुलिस की साख गिर रही है. वहीं ट्वीट के जरीए ही अल्हा राखा नामक अवैध कोयला कारोबारी का नाम का भी जिक्र किया है. नाला में रात के अंधेरे में जेसीबी व पेलोडर लगाकर अवैध कोयला की लोडिंग करवाया जा रहा है. इसके बाद 20-30 ट्रको की मदद से अवैध कोयला का परिवहन बंगाल किया जा रहा है. हाल के दिनों में बंगाल में हुई सीबीआई छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबारियों ने जामताड़ा में अपना अवैध कारोबार शिफ्ट कर लिया है. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-murder-of-a-youth-in-mihizam-police-investigating/18764/">जामताड़ा:
मिहिजाम में एक युवक की हत्या, पुलिस कर रही छानबीन
जामताड़ा: संथाल परगना प्रक्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार पर ट्वीट कर डीआईजी ने लिया संज्ञान

Leave a Comment