Jamtara: इंडोर गेम्स एसोसिएशन, जामताड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का आयोजन 16 एवं 17 जनवरी को मल्टीपर्पज हॉल, जामताड़ा में किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में जामताड़ा के अलावा चितरंजन, रूपनारायणपुर, आसनसोल, चतरा और गोरांगडीह के खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-19 सिंगल्स में जामताड़ा के शाहबाज मंसूरी विजेता व पिंटू उपविजेता घोषित किये गये. अंडर-19 डबल में जामताड़ा के ही शहबाज मंसूरी व पिंटू विजेता और सत्यम सिंह व सूरज उपविजेता रहे. ओपेन सिंगल्स में जामताड़ा के इजाजुल मंसूरी विजेता व आकाश सिंह उपविजेता घोषित किए गए. ओपन डबल वर्ग में जामताड़ा के राकेश रंजन और आकाश सिंह विजेता व जामताड़ा के ही इजाजुल मंसूरी और रमीज उपविजेता रहे. वेटरन में रूपनारायणपुर के अशोक राय एवं राजेश विजेता और ऋषिकेश सिंह व अमित चौबे उपविजेता घोषित किये गये. फाइनल मैच के दिन जिला जज तृतीय देवेश कुमार त्रिपाठी और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अब्दुल नसीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. कार्यक्रम के अंत में उनके ही हाथों से खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-jalaminar-in-narayanpurs-topatand-damaged-villagers-upset/18759/">जामताड़ा:
नारायणपुर के टोपाटांड में खराब हुआ जलमीनार, ग्रामीण परेशान
जामताड़ा: बैडमिंटन टूर्नामेंट में जिले के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Leave a Comment