Jamtara : संयुक्त जन संगठन मंच ने जामताड़ा के सुभाष चौक पर शहादत दिवस मनाया. इस दौरान शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उनके समर्थन में नारेबाजी की. मौके पर वामपंथी नेता चंडीदास पुरी ने कहा कि आज ही के दिन भारत मां के सपूतों ने देश के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी कुर्बानी दी थी. इसलिए हम लोग उनकी 91 वां शहादत दिवस मना रहे हैं.
कहा कि युवाओं को भगत सिंह की शहादत से सीख लेनी चाहिए. क्योंकि कम उम्र में उन्होंने अपनी कुर्बानी दी. वही लखन लाल मंडल ने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को भगत सिंह के आदर्शों का अनुसरण करते हुए असली देशभक्त का परिचय देना चाहिए और शोषण करने वाले पूंजीवाद के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए आगे आना चाहिए. मौके पर सचिन राणा, गौतम खां, अनूप सर्खेल, अशोक भंडारी, विजय राणा, मुख्तार अंसारी, मधु रवानी, अरुण राणा, लोकनाथ राणा, चंद्र सरखेल के अलावा अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]
ॉ