Jamtara: जामताड़ा के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में एक सैलून संचालक सैतान बन गया. दरअसल सैलून संचालक पर एक युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी सैलून संचालक अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात का घटनाक्रम
गिरफ्तार 40 वर्षीय सैलून संचालक अनिल ठाकुर गांव में रहकर सैलून चलाता था. इसी क्रम में उसने गांव की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती से दोस्ती की. इसके बाद अचानक 10 दिसंबर को बहला-फुसलाकर अपने साथ राजस्थान लेकर चला गया. जहां उसने करीब 20 दिनों तक युवती को अपने साथ किसी स्थान पर रखा. और वहीं युवती के मोबाइल को भी बंद कर दिया. जिस कारण परिजनों से युवती का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. परिजनों ने 10 दिसंबर को बिन्दापाथर थाने में लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करत हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- आज़ाद भारत का जलियाँवाला बाग कांड: खरसांवा गोली कांड |
सर्विलांस से गिरफ्तारी
दरअसल मामले में 27 दिसंबर को अपहृत लड़की का मोबाइल ऑन हुआ. जिसके बाद लड़की ने पुलिस ने संपर्क साधा. फिर पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दे दी. 30 दिसंबर को आरोपी लड़की को लेकर देवघर पहुंच गया. जहां किराए पर एक चारपहिया वाहन लेकर पीड़ित लड़की को किसी तरह देवघर जिले के खागा थाना लाकर छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने 31 दिसंबर की रात देवघर स्थित शिवगंगा के किनारे एक झोपड़ी से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- BCCL की चरमराई वित्तीय स्थिति, अल्पकालीन 9 फॉर्मूले से आएगा सुधार
‘सैतान’ दो बच्चों का पिता
सैतान बना सैलून संचालक आरोपी अनिल ठाकुर देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के चुनरडीह गांव का रहने वाला है. वह दो बच्चों का पिता भी है. इस संबंध में थाना प्रभारी भास्कर झा ने कहा कि दुष्कर्म का आरोपी अपने बहनोई के गांव स्थित घर पर रहकर सैलून का संचालन करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित का मेडिकल जांच भी करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें- जिला प्रशासन में आज अघोषित छुट्टी, अधिकारी भी रहे गायब