Jamtara: जिले के कर्माटांड़ प्रखंड के ताराबहाल में आग से घर जलने की घटना सामने आयी है. ताराबहाल के तय्यब अंसारी का घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि आग लगने का पता उन्हें बाद में लगा. तब तक काफी देर हो चुकी थी. देखें वीडियो- आग की तेज लपटों के देखते ही ग्रामीण दौड़े आये. उन्होंने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग इतनी तेज थी कि उसे काबू करना काफी मुश्किल हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को काबू पाया. इसमें घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. मकान के साथ-साथ घर में रखा अनाज और कपड़ा सहित अन्य सामान भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. तय्यब की मानें तो हमें काफी नुकसान हुआ है. अब नये सिरे से सबकुछ करना होगा. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-will-provide-alternative-places-for-peaceful-picket-demonstration/25995/">रांची
जिला प्रशासन शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराएगा वैकल्पिक स्थान
जामताड़ा: ताराबहाल में तय्यब का घर आग में जलकर खाक

Leave a Comment