Jamtara : सुप्रीम कोर्ट की महिला अधिवक्ता दीप्ति ढागे के बैंक एकाउंट से 99 हजार 999 रूपए की साइबर ठगी मामलें में शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिला व जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. साइबर ठगी की शिकार महिला महाराष्ट्र हाईकोर्ट के जस्टिस की पुत्रवधु है. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में हेठ करमाटांड़ निवासी पप्पू मंडल, टिंकू मुसद्दी व मिक्कु साह शामिल है. इस दौरान पुलिस ने 2 मोबाइल व एक एसबीआई बैंक का स्वाईप मशीन बरामद किया है. तीनों को कोर्ट में पेशई के बाद ट्रांज़िट रिमांड पर महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई.
बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिलान्तर्गत नवपाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर संगम पाटिल के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पिछले दो दिनों से जामताड़ा में कैंप कर रही थी. इस दरम्यान मोबाइल लोकेशन के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत हेठ करमाटांड़ से पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पप्पू मंडल की निशानदेही पर टिंकू मुसद्दी व मिक्कु साह को दबोचचा गया. वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि मिक्कु साह के स्वाईप मशीन से रूपए की निकासी हुई है. जबकि गिरीडीह जिला के एक युवक के बैंक खाता में ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है, जो किराया पर इन साइबर आरोपियो ने ले रखा था. ठगी का एक ओर मास्टरमाइंड देवघर जिलान्तर्गत पथरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें : जामताड़ा : अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी में 250 टन कोयला जब्त


