Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)– ईद के अवसर पर जिले में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीसी फैज अक अहमद मुमताज एवं एसपी मनोज स्वर्गियारी ने इसके संयुक्त आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष ईद 2 व 3 मई को मनाया जा रहा है. चांद दिखने के आधार पर तिथि में परिर्वतन संभव है. यह पर्व भाईचारे एवं शांति का पर्व है. इस्लाम धर्मांवलम्बी ईदगाहों तथा शहर के अन्य छोटे-बड़े मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करते हैं. नमाजियों की भीड़ अधिक होने पर मस्जिद के सामने सड़क पर भी नमाज अदा किया जाता है. जिससे यातायात की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है. सुरक्षा के लिहाज से विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है. पर्व-त्योहार के अवसर पर असामाजिक तत्वों के गलत हरकतों से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की भी संभावना बनी रहती है.
आदेश में ईद शांति एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों और जिन जगहों पर सड़क पर नमाज अदा किये जाते हों उन जगहों में वाहनों के आवागमन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. जरूरत पड़ने पर वाहनों के मार्ग परिवर्तन भी संभव है. ईदगाह एवं मस्जिद तक जाने वाले मार्गों पर कड़ी चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. ईद की नमाज जिन-जिन जगहों में अदा की जाती है उन जगहों की वीडियो रिकार्डिंग का भी निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिला नियंत्रण कक्ष 2 से लकेर 3 मई तक 24 घंटे खुला रहेगा. निंयत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 9835676290 है.
इसके अलावा अन्य मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. डीसी कार्यालय- 9431130960, 06433-222435, एसपी कार्यालय- 9431130811, 06433-222021, एसडीओ कार्यालय-9693741777, एसडीपीओ- 9470591035 जामताड़ा, एसडीपीओ, नाला- 9470963390.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : बिजली-पानी समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी
Leave a Reply