Jamaui : बिहार के जमुई में वज्रपात कहर बनकर गिरा है. यहां सोनो थाना क्षेत्र भेलवमोहनपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं भूईयाडीह गांव में तीन लोग बुरी तरह झुलस भी गये हैं. वहीं कई मवेशियों की भी जान गयी है. सभी लोगों को सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया है. ठनका की वजह से मरने वालों में निवास कुमार और नंदन कुमार शामिल है. वहीं घायलों में दिनेश यादव, सुधीर भुल्ला और रंजीत कुमार शामिल है. (पढ़ें, विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार से डगमगाया, सितंबर में अबतक 4,200 करोड़ निकाले )
सोनो से नीम नवादा लौटने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि नंदन, निवास और रंजीत तीनों एक ही बाइक से सोनो से अपने घर नीम नवादा लौट रहे थे. जैसे ही तीनों कामत पहुंचे तेज बारिश होने लगी. इसलिए सभी एक पेड़ के नीचे रूक गये. उसी पेड़ के नीच दिनेश यादव और सुधीर भुल्ला भी खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से नंदन और निवास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि रंजीत, सुधीर और दिनेश यादव बुरी तरह से झुलस गये.
इसे भी पढ़ें : रांची : राज कुमार मेहता ने सिटी एसपी का पदभार संभाला