Jamshedpur : गोकुल हिन्द क्लब द्वारा सोपोडेरा में जन्माष्टमी पूजा धूम धाम से मनाई जा रही है. वहीं लोको कॉलोनी में पहाड़ी पूजा की धूम भी शुरू हो गई है. दोनों जगह पंडाल का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला सचिव अंकुश बनर्जी शामिल थे. मौके पर क्षेत्र की मुखिया बसंती गुप्ता, सूरज मुंडा, पंकज शॉव, चंद्रशेखर पांडेय, कार्तिक मछुआ तथा कमिटी के टिंकू, आतिश, आनंद, विकाश, अनिल, दिनेश, पवन, शिव, सूरज, निशांत, करमचंद, सुरजो, सोनू, सुखराम, उदय, प्रेम आदि लोग उपस्थित थे.
लोको कॉलोनी में तीन दिन तक चलेगी पूजा
उधर, लोको कॉलोनी में सोमवार को पहाड़ी पूजा का उद्घाटन हुआ. यहां तीन दिन तक पूजा की धूम रहेगी. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्य-चेयरमैन गोपाल राव, एवं एल आनंद राव, टी भास्कर राव, केशव रेड्डी, पी संतोष राव, हरीश राव ,विजय राव, विभूति जेना, प्रधान सोरेन, श्रीनू राव, एवं कमेटी के अन्य सदस्य तथा सूरज मुंडा, पंकज व अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
[wpse_comments_template]