Silas singh

Giridih : गिरिडीह में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा. विगत दो साल कोरोना के कारण जन्माष्टमी फीका रहा. इस वर्ष पर्व की तैयारी जमकर शुरू है. शहर के बरगंडा, मकतपुर, टॉवर चौक, गांधी चौक, मोहलीचुवा, हुटटी बाजार समेत कई मुहल्लों में जन्माष्टमी मनाया जाएगा. हुटटी बाजार में यादव महासंघ हर वर्ष जन्माष्टमी मनाता है तथा भक्ति जागरण का आयोजन करता है. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव की मां के देहांत के कारण भक्ति जागरण इस वर्ष स्थगित है.
मोहलीचुवा में श्रीबजरंग क्लब और जन्माष्टमी पूजा समिति तैयारी में जुटी है. विगत 28 वर्षों से यहां जन्माष्टमी मनाया जाता रहा है. इस वर्ष यहां पूजा पंडाल की थीम कोलकाता स्थित प्रख्यात दक्षिणेश्वर काली मंदिर है. पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार 19 अगस्त को प्रतिमा स्थापित की जाएगी. 20 अगस्त को भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा.

