Jaudgoda (Vidya Sharma) : जादूगोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से यूसिल डैम का जलस्तर बढ़ गया. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए देर शाम कंपनी डैम एक फाटक खोल दिया गया ताकि डैम को सुरक्षित बचाया जा सके. डैम का फाटक खुलते ही मछुआरे भी सक्रिय हो गए हैं. मछुआरे फाटक बंद होने व पानी घटने का इंतजार कर रहे हैंं. कई टन मछली फाटक खुलने के बाद चट्टान में इधर-उधर फंंस जाती हैंं, जिन्हें पकड़ कर मछुआरे अच्छी खासी कमाई कर पाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोवाली में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल की बस पलटी, तीन छात्र जख्मी
Leave a Reply