Lagatar Desk : टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. टोक्यो में हुए ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्पोर्टस गीयर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए थे. कार्यक्रम में ही पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के स्पोर्टस गीयर लेकर उन्हें ऑक्शन के लिए रखने की बात कही थी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी के तहत स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने अपनी वेबसाइट पर नीरज चोपड़ा के जेवलिन की ई-नीलामी शुरू कर दी है. यह ऑनलाइन बोली 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी. सबसे अधिक बोली लगाने वाला जेवलिन को अपने नाम कर सकता है.
Get a chance to own Olympic Gold Medalist @Neeraj_chopra1‘s Javelin which won him the historic gold
Bid now for the Mementos presented to Hon. Prime Minister Shri @narendramodi by your favorite Olympian
Log on to https://t.co/8iFbpUvnzE today!#PMMementoAuction pic.twitter.com/489W6lLyP6
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2021
बिक्री की राशि से साफ होगी गंगा
ई-नीलामी में नीरज चोपड़ा के जेवलिन से मिलने वाली राशि को नमामी गंगे योजना में दिया जाएगा, ताकि गंगा को निर्मल बनाया जा सके. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में सबसे अधिक दूरी का थ्रो किया था. SAI की ओर से जेवलिन की नीलामी की एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो को नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.
इसे भी पढ़ें- तपकरा ओपी प्रभारी अपने सहयोगी के साथ 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]