Search

जवान ऑटो चालक संघ का बड़ा आरोप- वूसली करते हैं ट्रैफिक के जवान

Ranchi: ऑटो चालक को बेवजह परेशान किया जाता है.  ट्रैफिक पुलिस  ऑटो जब्त करके  रुपया की वसूली कर रही है. यह आरोप छोटानागपुर टैक्सी और टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने लगाया है. इसको लेकर शमीम अख्तर ने राज्यपाल को पत्र लिखकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-police-brutally-beat-two-youths-injured-youth-admitted-to-hospital/26194/">धनबाद:

पुलिस ने दो युवकों को बेरहमी से पीटा, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
छोटानागपुर टैक्सी और टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर के द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि  गरीब ऑटो चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. एक और आवेदनकर्ता जो परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं. वैसे ऑटो को थाना प्रभारी जब्त कर लेते हैं. और 10 हजार रुपया की वसूली कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-acb-raid-in-pf-office-head-clerk-arrested-taking-bribe/26186/">सरायकेला:

PF ऑफिस में ACB की छापेमारी, घूस लेते हेड क्लर्क गिरफ्तार
छोटानागपुर टैक्सी और टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर के द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि, ऑटो पार्किंग ठेकेदार से ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत है. रातू रोड राजभवन के चारदीवारी के आसपास बड़ी बड़ी बसे लगी रहती है. इन पर ट्रैफिक पुलिस की नजर नहीं है. क्योंकि ये संचालक मोटी रकम इन्हें देते हैं. ऑटो चालकों पर इनका भेदभाव लगातार जारी है. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp