इसे भी पढ़ें- जयनगर">https://lagatar.in/ranchi-residents-will-protest-against-the-departure-of-jaynagar-express-from-rourkela/18733/">जयनगर
एक्सप्रेस को किसी भी हाल में राउरकेला नहीं जाने देंगे रांची के रेलयात्री
रांची नागरिक समिति और डीआरयूसीसी के मेंबर रहे स्वर्गीय अशोक नागपाल अपने जीवन पर्यंत गंगा सतलज एक्सप्रेस को रांची तक लाने के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन धनबाद रेल मंडल के कारण इसे रांची नहीं लाया जा सका. जबकि गंगा सतलज धनबाद में घंटों रुकती है. यहीं हाल टाटा नगर की जालियांवाला एक्सप्रेस का भी है. इन दोनों रेल मंडल और उनके अधिकारियों के कारण रांची से आज भी हरिद्वार और उत्तराखंड के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. स्वर्गीय नागपाल के पुत्र और डीआरयूसीसी मेंबर संदीप नागपाल आज भी रांची से उत्तराखंड के शहरों की कनेक्टिविटी के लिए प्रयासरत हैं. कहते हैं कि रांची मंडल के अधिकारियों में यात्री हितों के प्रति लगाव की कमी है. यहीं कारण है कि यह दूसरा मौका है कि रेल मंडल से एक महत्वपूर्ण ट्रेन फिर राउरकेला चली गई. अधिकारियों की इसी कार्यशैली के कारण जम्मुतवी एक्सप्रेस को रांची से छिनकर संबलपुर तक विस्तार कर दिया गया. झारखंड यात्री संघ के प्रेम कटारुका ने कहा कि रांची रेल मंडल के एक-दो अधिकारी को छोड़ अन्य किसी को भी रेल यात्रियों के हितों की परवाह नहीं है. यहां के अधिकारी किसी प्रकार का विरोध नहीं करते. जबकि अन्य रेल मंडल दूसरे को एक बोगी तक देने में गुरेज करते हैं. इसे भी पढ़ें- जयनगर">https://lagatar.in/ranchi-passengers-protest-extension-of-jayanagar-express-to-rourkela/18480/">जयनगर
एक्सप्रेस के राउरकेला तक बढ़ाये जाने का विरोध, यात्रियों ने बताया रेलवे की साजिश
प्रतिक्रिया रेल मंडल के अधिकारियों की उदासीनता के कारण रांची जयनगर एक्सप्रेस राउरकेला को दी जा रही है. ऐसी स्थिति रही तो आने वाले समय में रांची से प्रस्थान करनेवाली गिने-चुने ट्रेन ही बचेंगे. alt="Lagatar.in" width="721" height="1280" /> नीरज चौधरी, रांची यह बहुत बड़ा मामला है. इस विरोध करना होगा. रेलवे एकतरफा ऐसा नहीं कर सकती. यह एक साजिश है, इसे रोकना ही होगा.
alt="Lagatar.in" width="721" height="1280" /> मुकेश कंठ, रौची रांची जयनगर के लिए बोगी बढ़ाने की मांग की जा रही थी. इसे सभी दिन चलाने का आश्वासन दिया था. अब पता चला कि इसे राउरकेला भेज दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
alt="Lagatar" width="721" height="1280" /> पियूष दास, रांची

Leave a Comment