Ranchi: जेबीवीएनएल का आईआईसीआई का बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है. इसके कारण ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, जेबीवीएनएल के करीब 7 करोड़ रुपए इस अकाउंट में फंस गए हैं.
बता दें कि वर्ष 2004-05 में केंद्र प्रायोजित योजना आरपीडीआरपी बिजली सुधार प्रोजेक्ट का काम एसपीएमएल कंपनी को दिया गया था. काम में देरी के कारण जेबीवीएनएल ने इस कंपनी को हटा दिया था. इसके खिलाफ कंपनी कोर्ट चली गई. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सिविल कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में निर्णय दिया. इसके खिलाफ जेबीवीएनएल कॉमर्शियल कोर्ट में गया मगर कोर्ट ने जेबीवीएनएल की अपील पर सुनवाई से पहले ही कंपनी के पक्ष में फैसला सुना दिया. इसके बाद जेबीवीएनएल का आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. इस फैसले के खिलाफ जेबीवीएनएल हाईकोर्ट में 30 नवंबर को अपील करेगा.
इसे पढ़ें- JMM नेता को धमकी देने वाले से अमन साहू गिरोह का कोई संबंध नहीं- मयंक
एचटी सहित आम उपभोक्ता भी ऑनलाइन करते हैं भुगतान

हाईटेंशन उपभोक्ताओं के साथ ही आम उपभोक्ता भी अपना-अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा करते हैं. हाईटेंशन उपभोक्ताओं से भारी-भरकम रकम जेबीवीएनएल को प्राप्त होती है. अब अचानक अकाउंट फ्रीज होने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं को परेशानी हो गई है. हालांकि, जेबीवीएनएल ऐसे उपभोक्ताओं को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से कंपनी के दूसरे अकाउंट में बिल जमा करने की अपील कर रहा है. यह अकाउंट इंडियन बैंक का है. इसके जरिए ऑनलाइन भुगतान करने वाले उपभोक्ता बिल जमा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- लातेहार : चोरों ने दो जगहों से 4 खस्सी चुराए, चोरी करने के लिए कार का इस्तेमाल