Mumbai : बागेश्वर बाबा (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में हैं. इन दिनों मुंबई में बाबा का दरबार लगा हुआ है. शनिवार को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार मुंबई के मीरा रोड इलाके में सजाया गया. कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू हुआ और रात 9 बजे खत्म हुआ. इस दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लाखों अनुयायी उन्हें सुनने पहुंचे थे. इस बीच खबर आ रही है कि बाबा के दरबार से लाखों के गहनों की चोरी हो गयी है. चोरों ने करीब 4, 87,000 के गहनों पर हाथ साफ किया है. इसका पता तब चला जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 50 से 60 महिलाएं मीरा रोड पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत करने पहुंचीं. (पढ़ें, अनोखी पहल: गढ़वा में किन्नर को मुख्य अतिथि बनाकर जेवर दुकान का शुभारंभ कराया)
थाने में महिलाओं ने चोरी की शिकायत दर्ज करायी
महिलाएं मीरा रोड पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत की है. महिलाओं का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उनके गले से मंगलसूत्र, सोने की चेन सहित अन्य चीजें चोरी हो गई. महिलाओं के अनुसार, चोरों ने 36 महिलाओं के करीब 4, 87,000 रुपये के गहनों की चोरी की है. महिलाओं चोरी होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम श्री रामकथा में कलश यात्रा के दौरान चोरी की घटना सामने आयी थी. कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गये थे. कलश यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था. हालांकि समिति के सदस्यों ने मौके से चोरी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें : क्रेडिट सुइस को संकट से उबारने के लिए तैयार हुआ यूबीएस, सरकार से मांगी 6 अरब डॉलर की गारंटी
बागेश्वर बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
बता दें कि हाल के दिनों में बागेश्वर बाबा काफी चर्चा में हैं. उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा है. यह आरोप नागपुर की जादू-टोना विरोधी नियम जनजागृति प्रचार-प्रसार समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने लगाया है. श्याम मानव के मुताबिक, बाबा सिर्फ और सिर्फ ढोंग रच रहे हैं. उनके पास कोई दैविक सिद्धियां नहीं हैं. वहीं श्याम मानव की ओर से लगाये इन आरोपों का कई हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं. हालांकि कुछ बीजेपी नेताओं ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात दोहरा चुके हैं. वह अपने प्रवचनों में लोगों से इस संबंध में ऐसा अपील करते भी दिखाई देते हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बाबा के दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी की थी.
[wpse_comments_template]