Jamui : बिहार के जमुई में पूर्व मंत्री एवं झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत की मां अलाव तापने के दौरान झुलस गई. चीख सुनकर आए परिजनों ने आग को बुझाकर आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया है.
झाझा विधायक दामोदर रावत की मां मैना देवी अलाव ताप रही थी. अचानक आग की लपटें उठी, जिसकी चपेट में आकर वह झुलस गई. जिससे उनका शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह से जल गया. प्राथमिकी उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : TPC रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे थे उग्रवादी


Subscribe
Login
0 Comments
