Vineet Upadhyay
Ranchi: अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंचाने का संकल्प पूरा करने के लिए झारखंड की न्यायपालिका हर संभव कोशिश कर रही है. झारखंड में अब पैसों की किल्ल्त की वजह से कोई व्यक्ति न्याय पाने से वंचित नहीं रहेगा. क्योंकि आपकी कानूनी लड़ाई में आपका साथ देने के लिए झारखंड हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी आपके साथ खड़ी होगी.
इतना ही नहीं आपके मुकदमे की लड़ाई में खर्च होने वाले खर्च का वहन भी आपको नहीं करना होगा.
झारखंड हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमिटी और झालसा के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निःशुल्क क़ानूनी सहायता मुहैया कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है. इसके लिए झालसा की ओर से एक एप्लिकेशन भी लॉन्च किया गया है. जिससे आप घर बैठे न सिर्फ कानूनी मदद के लिए गुहार लगा सकते हैं. बल्कि आपके मुकदमे सुनवाई से जुड़ी सभी जानकारियां और अपने केस के हर पहलू की भी जानकारी ले सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड
गूगल प्ले स्टोर पर आप झारखंड विधिक सेवा एप डाउनलोड कर इसपर क्लिक कर निशुल्क क़ानूनी मदद ले सकते हैं.झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने महिलाओं, बच्चों ,एसटी एससी और जेल में बंद कैदियों को प्राथमिकता सूची में रखते हुए मुफ्त क़ानूनी सहायता देने की शुरुआत कर दी है.
विधिक सेवा पोर्टल के जरिये आप मुफ्त में क़ानूनी सहायता घर बैठे ले सकते हैं. इसके लिए न तो आपको अदालत के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही झालसा आना पड़ेगा. झारखंड के किसी भी प्रज्ञा केंद्र से आप क़ानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं, वो भी बिना किसी शुल्क के.