Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही 11:06 बजे शुरू हुआ. सदन का कार्यवाही शुरू होते ही विधायक विनोद सिंह ने जेपीएससी मामला उठाया. उसके बाद से ही बीजेपी के विधायक लगातार हंगामा करते रहे. जेपीएससी के मुद्दे को लेकर भाजपा के सभी विधायक हंगामा करते हुए वेल तक पहुंचे और हंगामा करते रहे. सभी Jpsc अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को हटाने की मांग पर सभी अड़े रहे.
बीजेपी विधायकों के हंगामे पर अध्यक्ष ने कहा कि आप अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. विधानसभा स्पीकर भड़क गए हैं, उन्होंने कहा है कि ऐसे ही आप लोग सदन चलवाएंगे. बीजेपी विधायकों से कहा आप लोग अपने आचरन में सुधार कीजिए,विरोध कीजिए लेकिन डिस्टर्ब मत कीजिए. वहीं विपक्ष के हंगामे पर कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी विधायकों का ऐसा आचरण सही नहीं है. इसी हंगामे के बीच बीजेपी विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को मार्शल ने सदन से आउट किया.
इसे भी पढ़ें – खून पर सरचार्ज लगाकर राजस्व वसूलने वाली हेमंत सरकार गरीबों व युवाओं का कर रही दोहन : अमित मंडल
बीजेपी विधायकों ने लगाया हेमंत सरकार हाय-हाय का नारा
इससे पहले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष ने धरना दिया. जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा के सभी विधायक विधानसभा के बाहर धरना पर बैठ गये थे. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी धरने पर बैठे थे. बीजेपी के सभी विधायक हेमंत सरकार हाय-हाय, मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. पीटी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सीबीआई जांच की मांग की.
अमित मंडल ने अपने शरीर पर खून चढ़ा कर हेमंत सरकार पर लगाया दोहन का आरोप
वहीं गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने सदन के बाहर अपने शरीर पर खून चढ़ा कर हेमंत सरकार पर गरीबों और युवाओं के दोहन करने का आरोप लगाया. अमित मंडल ने कहा था कि हेमंत सरकार आज खून पर सरचार्ज लगाकर राजस्व वसूल रही है. शादी, गरीबों और झारखंड के युवाओं का दोहन कर रही है. उन्होंने जेपीएससी मुद्दे पर कहा कि जिस तरह वहां पर लाठी बरसायी गयी ,उससे कई युवाओं को गंभीर चोटें लगी. हेमंत सरकार पर चुनावी घोषणा के अनुरूप अपने वादों को पूरा नहीं करने की बात करते हुए अमित मंडल ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षा का अविलंब रद्द करना चाहिए. साथ ही जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को बर्खास्त कर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें – पटना : सब रजिस्ट्रार के तीन अलग-अलग ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप
Leave a Reply