सदन की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने सत्र संचालन के लिए सभा पति की घोषणा की
Ranchi : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र का आज पहला दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई. स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने सत्र संचालन के लिए सभा पति की घोषणा की. कार्य मंत्रणा समिति का गठन किया है. पिछले सत्र और इस सत्र के बीच जितने भी राजनीतिज्ञयों और विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों के निधन पर शोक व्यक्त पेश किया गया. शोक प्रस्ताव के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दी गयी. बता दें कि सदन में एटीआर (एक्शन टेकन रिपोर्ट भी पेश किया गया.
ये होंगे सभापति
- स्टीफन मरांडी
- रामचद्र सिंह
- रामचंद्र चंद्रवंशी
- निरल पूर्ति
- रामदास सोरेन
कार्य मंत्रणा समिति का गठन
- विधानसभा अध्यक्ष का रविंद्र नाथ महतो
- मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन
- नेता परती पच्छ अमर कुमार बावरी
- मंत्री सत्य नंद भोक्ता
- सुदेश महतो
- सरयू राय
- रामेश्वर उरांव