Ranchi : राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर को है. राज्य गठन के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस दिन किसी राजकीय कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इस बार स्वीकृत बजट की राशि भी रखी रह जाएगी. सरकार ने केवल सरकारी भवनों को थोड़ी-बहुत लाइटों से सजाने की अनुमति दी है.
इसे पढ़ें…नावाडीह बीडीओ 20 हजार घूस लेते धरे गए
एक करोड़ का था बजट
गत स्थापना दिवस में राज्य स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने की प्रथा रही है. इस दिन कई योजनाओं का शिलान्यास, नियुक्ति पत्र और परिसंपत्ति वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कई तरह के आयोजन किए जाते थे. इसे देखते हुए सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में स्थापना दिवस आयोजन के मद में एक करोड़ रुपये रखा था. इस बार कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा. केवल सरकारी भवनों की लाइटों से सजावट होगी. इसलिए बजट की राशि से बहुत ही कम निकासी की आवश्यकता होगी.
इसे पढ़ें…सांसद निशिकांत दुबे ने नीतीश से की शराबबंदी में संशोधन की मांग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सजावट के लिए भी कम से कम राशि खर्च करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना संटक को देखते हुए भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की योजना नहीं बनाई गई.
बिरसा मुंडा को दी जाएगी श्रद्धांजलि
भागवान बिरसा मुंडा का जन्मदिवस भी 15 नवंबर को है. राज्य स्थापना दिवस के साथ-साथ भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया जाता है. मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल और प्रतिमा पर श्रद्धांजलि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इन जगहों को भव्य रूप से सजाया जाएगा. राज्य में जहां-जहां भगवान बिरसा मुंडा से जुड़ी जगह या प्रतिमा हैं वहां पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.