Ranchi : एचईसी की पांच यूनियनों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पाण्डेय और खिजरी विधायक राजेश कच्छप के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें एचईसी की वर्तमान समस्या से अवगत कराया. प्रतिनिधियों ने कहा कि एचईसी झारखंड की शान है और इसे केंद्र सरकार ने बंदी के कगार पर ला दिया है. यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के 24 महीने से वेतन बकाया है. यूनियन के प्रतिनिधियों से हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार एचईसी को टेक ओवर करने को तैयार है. वे दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से एचईसी को झारखंड सरकार को देने की बात करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि जल्द से जल्द एचईसी के मुद्दे को लेकर ठोस कदम उठाएं, वरना यहां के कर्मी भूखों मर जायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में एचईसी की पांच यूनियनों में एचईसी श्रमिक संघ यूनियन के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, हटिया कामगार यूनियन के महामंत्री एम पी रामचंद्रन, जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी तथा हटिया लोकमंच यूनियन के महामंत्री विमल महली शमिल थे.