Ranchi : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है. हम एक हैं और एक रहेंगे. विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का भी समुचित उपयोग किया जाना चाहिए. राज्यपाल आज बुधवार को राजभवन में यूपी और दमन-दीव के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपी के प्रयागराज में हर 12 साल में कुंभ मेले का आयोजन होता है. यह तीर्थों की भूमि के साथ-साथ ज्ञान की भूमि भी है. यूपी की बीएचयू ने देश में ज्ञान के क्षितिज पर अहम योगदान दिया है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश के विभिन्न प्रांतों का गौरवशाली इतिहास रहा है
राज्यपाल ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी रही है. वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वधर्म समभाव की भावना सदियों से रही है. यह भावना स्थापत्य कला में भी झलकती है. ताजमहल की स्थापत्य कला पूरे विश्व में अद्वितीय है, वहीं अयोध्या के राम मंदिर की स्थापत्य कला भी अद्वितीय है.
पीएम मोदी वाराणसी से सांसद हैं
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं. पीएम के नेतृत्व में देशवासियों का आत्मसम्मान बढ़ा है. वाराणसी को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्र के रूप में जाना जाता है. उत्तर प्रदेश विलक्षण प्रतिभाओं की भूमि है. राज्यपाल ने विकसित भारत के लिए सभी को अपना योगदान देने का आह्वान किया.
Leave a Reply