Ranchi : झारखंड अग्निशमन विभाग मैनपावर की कमी से जूझ रहा है. विभाग में कुल 875 स्वीकृत पद हैं. वर्तमान में 460 पद खाली पड़े हुए हैं. रांची के डोरंडा स्थित अग्निशमन विभाग की ओर से खाली पड़े पदों के लिए कई बार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन अभी तक रिक्तियों को भरा नहीं जा सका है.

सभी जगहों पर कर्मचारियों की घोर कमी
झारखंड अग्निशमन विभाग के पास आधारभूत संरचना की कोई कमी नहीं है. लेकिन उन संसाधनों के एक्सपर्ट की कमी है. जो उपलब्ध मैन पावर हैं, वे एक्जिस्टिंग सिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं. मतलब मैनपावर के जुगाड़ तंत्र के भरोसे राज्य का अग्निशमन विभाग चल रहा है. झारखंड में रांची, गिरिडीह, डाल्टनगंज, जमशेदपुर के गोलमुरी, मानगो, बहरागोड़ा, सरायकेला, आदित्यपुर और चांडिल, बोकारो, गढ़वा, कोडरमा, धनबाद के झरिया और सिंदरी, चाईबासा, चतरा, लातेहार, गुमला, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, बरही, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, लोहरदगा, सिमडेगा, जामताड़ा, रामगढ़, खूंटी, चास और हुसैनाबाद में फायर स्टेशन हैं. इसके अलावा जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डा और तेनुघाट बोकारो में भी फायर ब्रिगेड की सुविधा है, लेकिन इन सभी जगहों पर कर्मचारियों की घोर कमी है.

जानें कहां कितने पद खाली हैं
- राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के लिए स्वीकृत पद एक है. फिलहाल यह खाली पड़ा हुआ है.
- अपर आग अग्निशमन पदाधिकारी के दो पद हैं, दोनों ही खाली हैं.
- प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 6 पद हैं, लेकिन सभी पद वर्तमान में खाली हैं.
- सहायक प्रमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी के 12 पद हैं. वर्तमान में सभी खाली हैं.
- फायर स्टेशन ऑफिसर के 44 पद हैं. वर्तमान में सभी खाली हैं.
- सब ऑफिसर के 44 पद हैं. वर्तमान में 13 खाली हैं.
- प्रधान अग्निचालक के 221 पद हैं. वर्तमान में 73 खाली हैं.
- अग्निचालक के 502 पद हैं. वर्तमान में 284 खाली हैं.
- स्टेनो सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 8 पद हैं. वर्तमान में सभी खाली हैं.
- प्रधान लिपिक के दो पद हैं, दोनों खाली हैं.
- लिपिक के 15 पद हैं. वर्तमान में 8 खाली हैं.
- अर्दली सह आदेशपाल के 18 पद हैं. वर्तमान में 15 खाली हैं.
इसे भी पढ़ें – Hindenburg Report की मार, अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंचे, 24 घंटे में 13.1 अरब डॉलर गंवाये

