Pakur: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हिरणपुर प्रखंड में आयोजित लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने हुए हेमंत सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार ने लोगों को लूटने व धोखा देने का काम किया है. भगवान बिरसा की भूमि पर आदिवासी समाज आज अस्तित्व की लड़ाई लड़ने को विवश हो गया है. मरांडी ने कहा, भगवान बिरसा मुंडा, वीर सिद्धो-कान्हो, फूलो झानो, पोटो हो जैसे आदिवासी महानायकों की धरती झारखंड में आज आदिवासी समाज अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. कहा ये हालत निश्चिति रूप से राज्य के गठबंधन सरकार की देन है.
मरांडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, झामुमो और राजद जैसी परिवारवादी पार्टियों ने सत्ता के लिए झारखंड में अनेकों ”मिनी बांग्लादेश” बसा डाला है. कहा, लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसी साज़िशें रचकर आदिवासियों की गौरवशाली इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस-झामुमो सरकार की सुनियोजित साजिश और खतरनाक सोच के तहत झारखंड को ”जिहादखंड” बनाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी घुसपैठियों को प्रश्रय देकर उनके फर्जी कागजात तैयार किए जा रहे हैं. आदिवासी बेटियों को लव जिहाद के जाल में फंसाकर आदिवासियों की जमीनों पर कब्जे का खेल चल रहा है. आदिवासियों का धर्मांतरण करने वाला गिरोह पूरे प्रदेश में सक्रिय है. वोट बैंक और मुस्लिम तुष्टिकरण के चलते आदिवासियों के अस्तित्व पर उत्पन्न संकट के संदर्भ में बीजेपी की लड़ाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें –रांची: रिम्स में इलाजरत महिला की मौत, ग्रामीणों ने थाने को घेरा
[wpse_comments_template]