Bokaro : पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली गांव स्थित बनिया पोखर तालाब में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. व्यक्ति की पहचान बादल प्रामाणिक के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बादल प्रामाणिक गुरुवार को तालाब में नहाने गया था. जिसके बाद से ही वो लापता है. शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें – 122 अरब डॉलर पहुंची अडानी की संपत्ति, 7 साल में 118.5 अरब डॉलर बढ़ी दौलत
पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि बादल प्रामाणिक केंदुआडीह का रहने वाला है. जब काफी देर हो जाने के बाद भी बादल प्रामाणिक घर नहीं आया, तो लोग उसे खोजने निकले. तालाब में भी उसकी तलाश की गयी, लेकिन गुरुवार को नहीं मिल पाय़ा. वहीं शुक्रवार सुबह शव तालाब के उपर आ गया. तालाब के पास स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गयी. ठाणे जिला परिषद सदस्य संजय कुमार मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें – पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, पेट्रोल-डीजल पर VAT घटायें राज्य
Leave a Reply