Ranchi : रामगढ़ जिले में कोयले( Coal ) की तस्करी(Smuggling) की जा रही है. इस बात का खुलासा सीआईडी( CID) की जांच में हुई है. सीआईडी जांच रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़ जिले के बेस्ट बोकारो, कुजू ओपी और मांडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र हेसागढ़ा( Hesagarha) से कोयले की चोरी हो रही है. जिसके बाद सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह (ADG Prashant Singh) ने डीजीपी नीरज सिन्हा (DGP Neeraj Sinha) को इसकी रिपोर्ट(Report) भेज दी है. रामगढ़ की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये कोयला तस्कर है सक्रिय
सीआईडी जांच में खुलासा हुआ है कि अवैध कोयले के कारोबार में मांडू इलाके में बालेश्वर महतो (Baleshwar Mahato) शामिल है. वहीं दूसरे तरह बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में संजू (Sanju ) और दीपक (Deepak) सक्रिय है. सीआईडी के द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयला तस्करी में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2022 Final : गुजरात टाइटन्स बनी चैम्पियन, राजस्थान रॉयल्स का सपना टूटा
अवैध कोयला तस्करी का मामला आया था
बता दें कि पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) को हाल के दिनों में इन इलाकों से अवैध कोयला तस्करी की जानकारी मिली थी. जिसके बाद डीजीपी ने सीआईडी एडीजी से रिपोर्ट मांगी थी. सीआईडी एडीजी के द्वारा दो इंस्पेक्टर (inspectors) के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच कर सीआईडी एडीजी को रिपोर्ट सौंप दी है.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा चुनाव : आदित्य साहू होंगे बीजेपी उम्मीदवार, दिल्ली नेतृत्व ने की घोषणा
[wpse_comments_template]