Ranchi: पूजा सिंघल प्रकरण पर सोशल मीडिया में खूब ट्विट-ट्विट खेला जा रहा है. पूजा सिंघल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए बीजेपी की ओर से इशारों-इशारों में खूब हमले किये गये हैं. नेताओं के ट्विट्स में नये-पुराने किरदारों की चर्चा छेड़ी गई. चिंटू-पिंटू, प्रेम भैया, चौबे भैया और वकील साहब जैसे कई लोगों का जिक्र नेताओं के ट्विट में आया. उधर ये भी ट्विट किया जा रहा है कि पल्स हॉस्पिटल में छापा से सुपारी नेताओं का पल्स बढ़ जाता है. पढ़िये बीजेपी नेताओं ने पिछले 24 घंटे में ट्विटर पर क्या-क्या लिखा है.
झारखंड की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ट्विटर पर लिखते हैं ‘’मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को यूक्रेन बता रहे हैं. भ्रष्टाचार की परतें खुलने पर उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई ऐसा लगता है. खुद को संभालें, भाई की सीट बचाएं, पत्नी के भूमि घोटाले को दबाएं या चिंटू-पिंटू के खदानों को बचायें. ये सोरेन परिवार को यूक्रेन की तरह बर्बाद करके ही मानेंगे?’’
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विट किया “ED ने अपने रिमांड में सुमन कुमार के बयान के अनुसार यह तो कहा कि कुछ पैसे पूजा सिंघल के हैं, बाकी पैसे राजा के तो नहीं जो जिला खनन पदाधिकारियों ने भेजा? प्रेम भइया लंदन भागने की फिराक में और चौबे भैया को दिल्ली में मैनेज करना है.‘’
इससे पहले निशिकांत ने ट्विट किया ‘’मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट का रूख़ UPA का उम्मीदवार तय करेगा, यदि हाईकोर्ट कुछ राहत देगा तो दिल्ली के वकील साहब जाएंगे,यदि राहत नहीं मिली तो मैनेज करने वाले जाएंगे’’
इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने MP निशिकांत की पत्नी अनामिका गौतम को जारी किया नोटिस, भूमि खरीद से जुड़ा है मामला
निशिकांत ने यह भी लिखा कि ‘’पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार के मोबाइल व पूछताछ से किसी झारखंड “राजा” के लिए पैसा पहुंचाने, पैसा कलेक्ट करने, उसके लिए हवाला करने का जिक्र आ रहा है, राजशाही खत्म होने के बाद, यह नया राजा कौन है? राजा ने तो झारखंड का सबकुछ नीलामी पर डाल दिया है ?’’

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ट्विट किया ‘’छापा पल्स हॉस्पिटल पर पड़ता है और हेमंत सोरेन व उनके सुपारी नेताओं का पल्स रेट बढ़ जाता है.‘’