Ranchi: राजधानी में अपराध पर लगाम लगाने और विधि व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने दो सौ अतिरिक्त (चार इको कंपनी) जवान को तैनात किया है. गौरतलब है कि रांची पुलिस के द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती को लेकर पुलिस मुख्यालय से अनुरोध किया गया था.
इसे भी पढ़ें –रांची में बारिश से मिली राहत, 12 व 13 जुलाई को भारी बारिश
एंटी क्राइम चेकिंग में जवानों को तैनात किया जाएगा
रांची जिन दो सौ अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है, उसे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में लगाया जाएगा. इसके अलावा पेट्रोलिंग में भी जवानों को लगाया जाएगा. हाल के दिनों में रांची के अलग-अलग हिस्से में तीन से चार की संख्या में जवान वाहन चेकिंग अभियान चलाते नजर आने भी लगे है. रांची पुलिस द्वारा कुल 15 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां नाकेबंदी की सभी व्यवस्था की गई है, खासकर रात के समय विशेष रूप से एंटी क्राइम चेकिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें –ज्योति कुमारी ने चार्टर्ड एकाउंट की परीक्षा में सफलता पायी, पलामू जिले का नाम किया रौशन
Leave a Reply