Search

झारखंड पुलिस को नक्सलियों-उग्रवादियों का पोस्टर जारी करने का मिल रहा है फायदा

Ranchi : डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर झारखंड पुलिस ने कुख्यात नक्सलियों-उग्रवादियों का पोस्टर जारी किया है. और गांव-गांव में पोस्टर चिपका कर लोगों से सहयोग मांगा है. पुलिस ने सूचना देने वाले को इनाम की राशि देने का वादा भी किया है. पुलिस को इस पोस्टर जारी करने का लाभ मिल रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टर की तस्वीर के आधार पर ही पुलिस को 15 लाख इनामी पीएलएफआई उग्रवादी जीदन गुड़िया के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई में वह मारा गया. इसके अलावा पोस्टर जारी करने के बाद पुलिस की दबिश से परेशान होकर टीपीसी के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने सरेंडर कर दिया था. इसे भी पढें -राष्ट्रपति">https://lagatar.in/12-officers-and-jawans-including-ig-saket-singh-will-be-honored-by-the-president-asi-banua-oraon-will-posthumously-receive-the-presidential-gallantry-medal/20676/">राष्ट्रपति

के हाथों IG साकेत सिंह समेत 12 अधिकारी व जवान होंगे सम्मानित, ASI बनुआ उरांव को मरणोपरांत मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पदक

झारखंड पुलिस ने 23 बड़े नक्सलियों का पोस्टर जारी किया था

अलग-अलग नक्सली संगठनों पर नकेल कसने की झारखंड पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है. वर्तमान में झारखंड पुलिस ने राज्य में सक्रिय अलग-अलग संगठन के 151 नक्सलियों पर इनाम घोषित कर रखा है. इसके अलावा अलग-अलग नक्सली संगठन के 23 ऐसे बड़े नक्सली का फोटो जारी किया था. जिनमें एक मारा गया और एक ने सरेंडर कर दिया है. [caption id="attachment_20691" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/naxali-poster.jpg"

alt="झारखंड पुलिस को नक्सलियों-उग्रवादियों का पोस्टर जारी करने का मिल रहा है फायदा" width="600" height="400" /> झारखंड पुलिस की ओर से जारी किये गये नक्सलियों की तस्वीर [/caption] इन बड़े 23 नक्सलियों में सबसे अधिक 12 भाकपा माओवादी के हैं. इसके अलावा 7 पीएलएफआई और 4 टीपीसी के नक्सली शामिल हैं. इन सभी नक्सलियों का झारखंड पुलिस ने फोटो जारी कर सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इसे भी पढें -क्या">https://lagatar.in/should-it-be-assumed-people-of-country-have-endured-every-oppression-and-have-made-a-habit-of-keeping-quiet/20639/">क्या

यह मान लिया जाये कि देश के लोगों ने हर जुल्म सहने व चुप रहने की आदत डाल ली है!

झारखंड पुलिस के लिए 46 मोस्ट वांटेड नक्सली हैं चुनौती

झारखंड पुलिस के लिए 46 मोस्ट वांटेड नक्सली चुनौती बने हुए हैं. इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

 अभियान चला रही है. 46 मोस्ट वांटेड नक्सलियों में चार नक्सली पर एक करोड़ का इनाम है. सात नक्सली 25 लाख इनामी, 16 नक्सली 15 लाख इनामी है और 19 नक्सली 10 लाख इनामी है. ये सभी 46 मोस्ट वांटेड नक्सली झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. और समय-समय पर वारदात को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करा रहे हैं. इसमें एक करोड़ का इनामी प्रशांत बोस, मिसिर बेसरा,असीम मंडल और अनल दा उर्फ तूफान, 25 लाख का इनामी नक्सलियों में चमन उर्फ लंबू, लालचन्द्र हेंब्रम, रघुनाथ हेंब्रम, अजीत उरांव, संजीत यादव,अजय महतो, दिनेश गोप है. वहीं 15 लाख के इनामी नक्सलियों में मोछू उर्फ मेहनत, संजय महतो, बुद्धेश्वर उरांव, नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, छोटू खेरवार, मार्टिन केरकेट्टा, रमेश गंझू आक्रमण गंझू , अविनाश मांझी, पिंटू राणा, मुराद जी उर्फ गुरुजी, रामप्रसाद मार्डी, नितेश यादव रविंद्र गंझू, अमित मुंडा और बेला सरकार है. 10 लाख के इनामी नक्सलियों में सुरेश सिंह मुंडा, तिलकेश्वर गोप, आरिफ उर्फ शशिकांत, रामदयाल महतो मृत्युंजय जी, बलराम उरांव, कंचन तुरी, दीपक यादव, मुनेश्वर गंझू, महाराजा प्रमाणिक, जीवन कंडूलना, अरविंद भुइयां, पप्पू लोहरा, मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, भीखन गंझू , साहिबराम मांझी, विवेक यादव और सनीचर सुरीन शामिल है. इसे भी पढें - कोर्ट">https://lagatar.in/courts-decision-touching-without-being-naked-is-not-sexual-assault-skin-to-skin-contact-is-necessary-criticism-of-the-decision-being-made/20629/">कोर्ट

का फैसला- निर्वस्त्र किये बिना छूना यौन हमला नहीं, त्वचा से त्वचा का संपर्क होना जरुरी, हो रही फैसले की आलोचना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp