Search

Advertisement

झारखंड पुलिस की अपील, मोबाइल में ना करें 401 डायल, साइबर ठगी का हो सकते हैं शिकार

झारखंड पुलिस ने मोबाइल यूजर्स स्कैम 401 को लेकर जारी किया अलर्ट Ranchi : झारखंड पुलिस ने मोबाइल यूजर्स स्कैम 401 को लेकर अलर्ट जारी किया है. झारखंड वासियों से पुलिस ने अपील है कि किसी के कहने पर 401 डायल ना करें. इसकी मदद से आपके सभी कॉल किसी नये नंबर पर डायवर्ट किये जा सकते हैं. इसके बाद आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/0c37ef1a-464e-4179-8364-61dc39c711c0.jpeg"

alt="" width="1080" height="593" />

जानें क्या है डायल 401 स्कैम

साइबर ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि आपका एक पार्सल आया है. कृपया डिलीवरी के लिए अपना एड्रेस कंफर्म करें. जब आप कहते हैं कि हमने तो कोई पार्सल मंगाया ही नहीं है. तो वे कहते हैं कि ठीक है. लेकिन यह पार्सल आपके नंबर पर बुक हुआ है, तो आपको कैंसिल कराना होगा. इसके बाद पार्सल कैंसिल कराने के लिए साइबर ठग आपको 401 डायल करने के लिए कहते हैं. इसी बाद वो उस नंबर को भी डायल करवाते हैं, जिस पर उन्हें कॉल फॉरवर्ड कराना होता है. ऐसा करने पर आपके नंबर पर आने वाले कॉल साइबर अपराधी के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं.

कॉल फॉरवर्ड होने पर क्या करें

अगर आपका कॉल फॉरवर्ड हो गया है तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में कॉलिंग एप को ओपन करें. इसके बाद सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको दिख जायेगा कि आपका कॉल फॉरवर्ड हुआ है या नहीं. यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें. अधिक दिक्कत होने पर कस्टमर केयर को कॉल करके आप कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करवा सकते हैं. [wpse_comments_template]