मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देश का भी पालन नहीं
Ranchi : ग्रामीण कार्य विभाग के जिम्मे झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़क से लेकर पुल- पुलिया निर्माण का कार्य है. विभाग पिछले तीन सालों में कभी भी अपने सलाना लक्ष्य को समय पर पूरा नहीं कर पाया. विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा था कि राज्य में नयी सड़क निर्माण एवं पुरानी सड़कों के पुनर्निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करें. चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण कार्य विभाग को राज्य में 15 हजार किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण कार्य पूरा करना है. लेकिन विभाग का रिकार्ड बताता है कि विभाग समय पर योजना को पूरा नहीं कर पाता है.
2023-24 में क्या है विभाग का लक्ष्य
चालू वित्त वर्ष में ग्रामीण कार्य विभाग वैसी सड़क जो महत्वपूर्ण संस्थान जैसे प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, बस डिपो, महाविद्यालय, विद्यालय, पंचायत कार्यालय, विभिन्न हाट बाजार, स्वास्थ्य उपकेंद्र को जोड़ती है, उसके निर्माण कार्य में तेजी लाने पर जोर दे रहा है. जबकि हालत यह कि पिछले तीन सालो में विभाग ने समय पर लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया है.
पिछले तीन वर्षों में कैसा रहा विभाग का काम
विगत 3 वर्षों में विभाग की कार्य प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं रही. वित्तीय वर्ष 2020 -21 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2000 किलोमीटर सड़क निर्माण करना था, लेकिन इस वित्त वर्ष में मात्र 1362 किलोमीटर ही सड़कें पूरी की जा सकी. वर्ष 2021-22 में दो हजार लक्ष्य के मुकाबले 709 किलोमीटर और 2022-23 में 1000 किलोमीटर लक्ष्य के मुकाबले 573 किलोमीटर सड़क निर्माण ही समय पर पूरा किया जा सका. वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2020-21 में 75 पुल-पुलियों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से मात्र 63 ही पूरे हुए. वर्ष 2021-22 में 75 के मुकाबले 74 पुल- पुलियों का निर्माण किया जा सका. 2022-23 में 70 पुल -पुलिया के निर्माण का लक्ष्य था, जिसमें मात्र 27 ही समय पर पूरे हुए.
इसे भी पढ़ें – रांची : राजीव गांधी की जयंती पर होगा उनकी प्रतिमा का अनावरण
Leave a Reply