Ranchi: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कर दिया गया है. समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस बाबत मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 18 एवं झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग नियमावली 2011 के नियम 4 में निहित प्रावधान के तहत आयोग गठित करने के लिए एक समिति बनाई गई थी. समिति की अनुशंसा पर आयोग का गठन और सदस्यों का चयन किया गया है.
आयोग के निम्न होंगे अध्यक्ष और सदस्य

अध्यक्ष – काजल यादव
सदस्य – विकास दोदराजका
सदस्य – उज्जवल प्रकाश तिवारी
सदस्य – सुनील कुमार वर्मा
सदस्य – रुचि
सदस्य – मिन्हाजुल हक
सदस्य – आभा वीरंद्र अकिंचन

इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट में हाजिर हुए स्वास्थ्य सचिव, HC ने कहा- काम नहीं करना है तो इस्तीफा दे दें RIMS निदेशक