Dhanbad : कोयलांचल में बिजली संकट और बढ़ सकता है. डीवीसी के बाद अब झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के कर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी है. झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने कहा कि 10 सूत्री मांग को लेकर उर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक अविनाश कुमार को पत्र भेजा गया है. विभाग को 21 दिन का अल्टीमेटम दिया है. जल्द मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक वे लोग विभाग के साथ सिर्फ समझौता करते आए है, लेकिन बदले में कुछ नहीं मिला. पहले से तय था कि 300 करोड़ का राजस्व होते ही छह प्रतिशत उर्जा भत्ता दिया जाएगा. अब राजस्व बढ़ कर 384 करोड़ हो गया है. फिर भी अभी तक भत्ता नहीं मिला. जबकि बिहार में यह नियम 2017 से लागू है.
यह भी पढें : RIMS में कोरोना विस्फोटः 5 डॉक्टर, स्टाफ समेत 179 मिले संक्रमित
[wpse_comments_template]