झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष और दो सदस्य की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा
Ranchi : लंबे समय से खाली चल रहे झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग (JSHRC) में अध्यक्ष और दो सदस्य की नियुक्ति होगी. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. अध्यक्ष के पद पर हाईकोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस आवेदन कर सकते हैं. वहीं सदस्य के पद पर सेवानिवृत्ति या कार्यरत जस्टिस और सिविल कोर्ट के सेवानिवृत्ति या कार्यरत जज, जिनके पास सात साल का अनुभव हो, आवेदन दे सकते हैं.
झारखंड हाइकोर्ट ने लिया था संज्ञान
झारखंड में पिछले कई वर्षों से सूचना आयुक्त, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग जैसे ज्यादातर संवैधानिक संस्थाओं में प्रमुख पद रिक्त हैं. दो जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट में दायर राज्य सरकार के शपथ पत्र के मुताबिक, इन पदों पर तीन सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इस मसले पर दायर जनहित याचिका पर जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ में सुनवाई हुई थी. राज्य सरकार की ओर से पेश टाइम फ्रेम के बाद अदालत ने छह अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित कर दी है.
Leave a Reply