Ranchi: 15-17 जून तक बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में 19 वीं राष्ट्रीय यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड टीम का गठन किया गया. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीडी सिंह के अनुसार, झारखंड के घोषित 28 सदस्यीय टीम में 17 लड़के और 9 लड़कियां शामिल हैं. इसमें खिलाडि़यों के साथ मैनेजर के तौर पर नरेश कुजूर और कोच आशु भाटिया दल में शामिल रहेंगे. झारखंड टीम 13 जून को बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें –लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : मिताली सीए को हराकर कुश्माही सीए फाइनल में
झारखंड से लड़कों की टीम
प्रतीक सिंह, अंश कुमार सिंह और प्रज्वल कुमार, 100-100 मीटर
आशुतोष कुमार, 200 मीटर
साकेत मिंज, प्रतीक उरांव और दीपक टोप्पो, 400-400 मीटर
मो. सरवर, अमित कुमार महतो, हेमंत कुमार महतो, 1000-1000 मीटर
संजीव कुमार भारती, 110 मीटर हर्डल
पार्थ सिंह, संदीप कुमार, सुकुट केरकेट्टा, लॉन्ग जंप
अंकित किशोर, 5 किमी रेस वॉक
दुलार केरकेट्टा और दीपक मुंडा, हेप्टाथलोन
लड़कियों की टीम
पूनम मिंज, आरती मेहता, 100 मीटर
प्रियंका कुमारी साव, 200 मीटर
पूनम कुमारी, 400 मीटर
सुजना लकड़ा, शिवानी कुमारी 100 मीटर हर्डल
सबिता मुर्मू, जेवलिन थ्रो
आरती कुमारी, नेहा खलखो, 3 किमी रेस वॉक
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से जनजीवन त्रस्त
[wpse_comments_template]