Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. रांची जिले के पांच विधानसभा सहित कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं. चुनावी मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे. इसमें 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 43 विधानसभा से 683 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं, इसमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक अन्य शामिल हैं.
भारी संख्या में जवान तैनात
इधर चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 18 हजार जीपीएस लगी हाईटेक गाड़ियों की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा वेबकास्टिगं के जरिए मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
रांची ज़िला के 15344 बूथो पर हो रहा मतदान
रांची जिला में भी 15344 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इसमें 12716 बूथ ग्रामीण और 2628 शहरी क्षेत्र में हैं. 12716 में से 950 क्रिटिकल बूथ पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें : पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (X) पर पोस्ट शेयर कर झारखंडवसियो से वोट देने की अपील की है. उन्होंने लिखा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई. याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
ससमय मॉक पोल की प्रक्रिया हुई शुरू : डॉ. नेहा अरोड़ा
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी आ चुके हैं. मतदान के लिए मॉक पोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंट के समक्ष शुरू कर दी गयी. सभी मतदान केंद्रों पर अंदर एवं बाहर की ओर हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगे हैं, जिसके वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के स्तर से की जा रही है.