Ranchi: आदिवासी युवती से छेड़छाड़ मामले में झारखंड कल्याण विभाग का पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं. खूंटी पुलिस की टीम ने रांची पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते झारखंड कल्याण विभाग का पदाधिकारी श्रवण कुमार को मंगलवार को मोरहाबादी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि श्रवण कुमार पर खूंटी में पदस्थापना के दौरान एक आदिवासी युवती से छेड़छाड़ का आरोप है. अधिकारी पर तोरपा क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी युवती ने आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें- शाइन सिटी 237 करोड़ के फर्जीवाड़े का केस: कंपनी के डायरेक्टर की पत्नी धनबाद से गिरफ्तार

साल 2015 में हुआ था मामला दर्ज
यह मामला साल 2015 का है जब आदिवासी युवती के बयान पर श्रवण कुमार पर एसटी-एससी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.फिलहाल श्रवण कुमार की पदस्थापना दुमका जिले में है. खूंटी जिला की पुलिस ने खूंटी के डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में उनके घर से गिरफ्तार किया है. श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर खूंटी लाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
